नदियों को जोड़ने से ही दूर होगी सूखे की समस्या : योगी

नदियों को जोड़ने से ही दूर होगी सूखे की समस्या : योगी

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकारों पर बुंदेलखंड की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि सिर्फ नदियों को जोड़कर ही इस क्षेत्र में सूखे जैसी समस्या से निपटा जा सकता है।

बुंदेलखंड के हमीरपुर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करने के लिये आयोजित समारोह में योगी ने कहा कि यह सभी जानते हैं कि इस क्षेत्र में पानी की कमी रहती है। इस पर सभी को मिलकर काम करना पड़ेगा। नदियों को आपस में जोड़ कर इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। उनका कहना था कि सपा और बसपा सरकारों ने इस पिछड़े क्षेत्र को और पीछे कर दिया।

दो दिवसीय बुंदेलखंड के दौरे पर आये मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां की जमीन काफी उपजाऊ है, पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जाये तो काफी समस्याओं का निदान अपने आप हो जायेगा। बेतवा नदी को अन्य नदियों से जोड़ दिया जाय तो यहां के लोगों का सपना पूरा हो जायेगा।

समारोह में योगी ने किसानों को कर्ज माफी प्रमाणपत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना और कुछ अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार करीब 20 लाख बिजली के मुफ्त कनेक्शन गरीबों को दे रही है, इसमें छह लाख केवल हमीरपुर में है।

इसके बाद वह महोबा चले गए जहां चरखारी में वह गोवर्धन मेले का उद्घाटन करेंगे। योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे। सोलह योजनाओं की आधारशिला रखेंगे,जबकि 76 का उद्घाटन करेंगे।

स्वच्छता अभियान के तहत पांच ग्राम प्रधानों को सम्मानित करने के बाद वह शाम करीब साढे चार बजे चित्रकूट रवाना हो जायेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat