एक गली से फ्रांस पहुंची ‘मिठाई’,

एक गली से फ्रांस पहुंची ‘मिठाई’,

जयपुर। इंसान और जानवर का रिश्ता रील लाइफ से रीयल लाइफ की दुनिया में अक्सर नजर आ जाता है और ऐसे ही एक रिश्ते को बयां करती एक और कहानी सामने आई है। दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते पिंजरे में कैद निरीह ’’मिठाई’’ अपनी रिहाई का इंतजार कर रही है। यह एक ’’स्ट्रीट डॉग’’ है, जिसकी अपनी एक अनूठी कहानी है।’’मिठाई’’ का कसूर सिर्फ इतना है कि जब वह फ्रांसीसी रिसर्च स्कॉलर मरियम के साथ इंडिया से फ्रांस गई, तब उसके जाने के कागजात पूरे थे, लेकिन अब जब वह वापस आई है तो अधिकारियों को उन्हीं कागजातों में कमी नजर आ रही है।दरअसल, जयपुर की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में स्कॉलर रही फ्रांस की रहने वाली मरियम को स्ट्रीट डॉग ’’मिठाई’’ उसी यूनिवर्सिटी के पास मिली थी। मरियम को वह इतनी पसंद आई कि उसने उसे अपना लिया। जब मरियम की जयपुर में प़ढाई पूरी हो गई, तो वह फ्रांस लौट गई। लेकिन उसे मिठाई की याद सताने लगी। फिर मरियम ने मिठाई को फ्रांस लाने का निर्णय किया और इसके लिए सारे कागजात तैयार करवाए।चूंकि मिठाई स्ट्रीट डॉग थी, इसलिए उसके कागजात तैयार करवाने के लिए मरियम को खासी मशक्कत करनी प़डी थी। इसके बाद मरियम इसी वर्ष २० मई को मिठाई को लेकर फ्रांस चली गई। वहां कुछ समय रहने के बाद मिठाई की तबीयत खराब होने लगी। वहां जब मरियम ने मिठाई का इलाज करवाया, तो डॉक्टरों ने सलाह दी कि उसे इंडिया वापस ले जाना ही सही रहेगा। इसके बाद मरियम ने अपनी नौकरी छो़ड दी और मिठाई को लेकर वापस इंडिया आ गई, लेकिन बीते चार दिनों से मिठाई दिल्ली एयरपोर्ट के कोरेटिन सेंटर में बंद है। अधिकारियों का कहना है कि मिठाई के हैल्थ से जु़डे कागजात पूरे नहीं है। इसलिए उसे वापस फ्रांस भेजा जाएगा। वहीं मरियम सरकारी कार्यालयों में चक्कर लगा रही है कि मिठाई को वापस कैसे जयपुर ले जाए?

About The Author: Dakshin Bharat