भाजपा से हाथ मिलाने के लिए जगनमोहन ने रखी शर्त

भाजपा से हाथ मिलाने के लिए जगनमोहन ने रखी शर्त

अमरावती। वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने एक खास शर्त रखी है और अगर ऐसा हुआ तो फिर आंध्र प्रदेश की राजनीति में ब़डा बदलाव आ सकता है। रेड्डी का कहना है कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दे दें तो उनकी पार्टी उनकी पार्टी के साथ हाथ मिलाने को तैयार है। रेड्डी ने कहा, ’’प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहे तो वह एक मिनट में विशेष राज्य का दर्जा दे सकते हैं्। यह उनका विशेषाधिकार है। अगर वह तैयार हैं तो फिर हम भी भाजपा के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं।’’इस वक्त केन्द्र और आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और बीजेपी का गठबंधन है लेकिन पिछले चार साल के दौरान इनके रिश्तों में खटास आ गई है। चुनाव की रणनीति पर बातचीत करते हुए रेड्डी ने कहा, ’’जहां तक आंध्र प्रदेश का सवाल है कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी के लिए यहां कुछ नहीं है। यहां दोनों पार्टी का कोई जनाधार नहीं है। यहां हमारे निशाने पर सिर्फ तेदेपा के चन्द्रबाबू नायडू हैं्। अगर हमारे राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता है तो फिर हम बीजेपी के साथ जाने के लिए तैयार हैं।’’ ६७ दिनों तक ९०० किलोमीटर की प्रजा संकल्प यात्रा पूरी करने के बाद जगनमोहन रेड्डी तिरुपति पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि इन दिनों बीजेपी-वाईएसआर कांग्रेस गंठबधन की चर्चा ़जोरों पर है। पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वी विजयसाई रेड्डी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी। विजयसाई ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने पर पीएम मोदी को बधाई दी थी। जगनमोहन रेड्डी के बाद विजयसाई दूसरे नंबर पर माने जाते हैं और वाईएसआर कांग्रेस के रणनीतिकार हैं।

About The Author: Dakshin Bharat