हरसिमरत कौर और सुखबीर सिंह बादल ने नीतीश से की मुलाकात

हरसिमरत कौर और सुखबीर सिंह बादल ने नीतीश से की मुलाकात

पटना। केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। ३५०वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के अवसर पर पटनासाहिब पहुंची केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और उनके पति पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कुमार से मुलाकात के दौरान शुकराना समारोह के भव्य आयोजन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। कुमार ने उन्हें प्रतीक चिह्न और अंगवस्त्र भेंट किया। श्रीमती बादल और बादल के साथ आए शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) नई दिल्ली के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सरोपा भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह जो अवसर मिला है उसे हम अपना सौभाग्य मानते हैं। दशमेश पिता सर्वंशदानी गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज का पटनासाहिब जन्मस्थान है। यह हर बिहारवासियों के लिए गौरव की बात है और हम सदैव इस बात की चर्चा करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब ३५०वें प्रकाश पर्व का आयोजन हुआ तो वे बहुत गौरवान्वित हुए कि हमें सेवा का अवसर मिला है। कुमार ने कहा कि इस बार उसी का शुकराना समारोह है और ३५१वां प्रकाश पर्व भी है। एक-एक बिहारवासी को अंत:मन से बहुत श्रद्धा है और बहुत ही प्रसन्नता है। जिस प्रकार से देश भर से और देश के बाहर से सिख श्रद्धालु यहां आ रहे हैं उससे बिहार के लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि यह बिहार के लोगों को सौभाग्य और धर्म है कि वे अपने अतिथियों और श्रद्धालुओं को स्वागत करें।

About The Author: Dakshin Bharat