लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा प्रस्तावित उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियंत्रण कानून (यूपीकोका) का सदन से लेकर जनता के बीच तक विरोध करेंगे। अखिलेश ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपीकोका के बारे में कहा कि सरकार में बैठे लोगों की नीयत से नहीं लगता कि यूपीकोका से किसी को न्याय मिलेगा। कहीं ऐसा तो नहीं कि यह राजनीतिक विरोधियों को डराने के लिए लाया गया है। यूपीकोका के विधानसभा में पारित हो चुकने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विधान परिषद में सपा का बहुमत है। अपनी नाकामियों की तरफ से ध्यान हटाने के लिए सरकार यूपीकोका लाई है। सपा यूपीकोका का सदन में और जनता के बीच जाकर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार यह बताए कि क्या यूपीकोका लागू होने के बाद भाजपा के लोग सरकारी अधिकारियों को धमकाना और थाने चलाना बंद कर देंगे? क्या पुलिस ईमानदार हो जाएगी और नेताओं के इशारे पर काम नहीं करेगी? सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के राजनीतिक मामलों के बीस हजार मुकदमों को वापस लेने की घोषणा पर चुटकी लेते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री और एक उपमुख्यमंत्री पर भी तो मामले दर्ज हैं। अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री और एक उपमुख्यमंत्री पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं। अब लोगों को सोचना चाहिए कि राज्य सरकार ने राजनीतिक मामलों से जु़डे बीस हजार मुकदमों की वापसी की घोषणा क्यों की। उन्होंने कहा कि वह अभी इस पर इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकते क्योंकि इन्तजार करना चाहिए कि कौन-कौन और किसके ऊपर चल रहे मुकदमों को वापस लिया जाएगा।
यूपीकोका का पुरजोर विरोध करेंगे : अखिलेश
यूपीकोका का पुरजोर विरोध करेंगे : अखिलेश