हैदराबाद। टेलीविजन और फिल्म की दुनिया देखने में जितनी ग्लैमर्स लगती है उसकी असलियत उनती ही भयावह है। अपनी ख्वाहिशों और इच्छाओं को पूरा करने के चक्कर में लोग इतने खो जाते हैं, कि उन्हें पता ही नहीं चलता वह किस रास्ते पर निकल गए। रविवार की रात हैदराबाद पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के हाई प्रोफाइल रैकेट का भंडाफो़ड किया। यहां के दो होटलों पर की गई छापेमारी के बाद एक बंगाली अभिनेत्री सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से बंगाल की अभिनेत्री का नाम शुभ्रा चटर्जी है। जबकि उसके साथ एक अन्य हिंदी अभिनेत्री ऋचा सक्सेना के साथ मनीष क़डकिया एवं वेंकटेश्वर राव नाम के तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। ऋचा सक्सेना कई हिन्दी धारावाहिकों में काम कर चुकी है और शुभ्रा चटर्जी बंगाली फिल्मों और धारावाहिकों मंे नजर आ चुकी है। हैदराबाद के डीसीपी पी राधाकृष्ण राव ने बताया, ’’पॉश बंजारा हिल्स इलाके के फाइव स्टार होटलों में रविवार को छापा मारा गया था। दलाल ने होटल ताज डेक्कन और ताज बंजारा नामक होटलों के दो कमरों को बुक किया था।’’ गिरफ्तार आरोपियांें में शामिल मनीष क़डकिया तेलुगू फिल्मों का कास्टिंग डायरेक्टर और वेंकटेश्वर राव तमिल फिल्मों का कास्टिंग डायरेक्टर है।पुलिस के अनुसार २४ वर्षीया ऋचा ताज डेक्कन के रूम नंबर २८ से और २० वर्षीया शुभ्रा ताज बंजारा के रूम नंबर ४१२ से मिली। गिरोह का मुख्य सरगना और होटल का मैनेजर फरार हो गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त जानकारी के बाद हैदराबाद पुलिस के टास्क फोर्स ने छापा मारा और सभी को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार यह पूरा धंधा ऑनलाइन होता था और उपभोक्ताओं से ३० हजार रुपए से लेकर ५० हजार रुपए तक वसूले जाते थे। ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी पुलिस कई अभिनेत्रियों के इस प्रकार के रैकेट में शामिल होने का खुलासा कर चुकी है।
हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़