जीएसटीएन पर मोदी ने मेरी दो मांगें पूरी कीं : स्वामी

जीएसटीएन पर मोदी ने मेरी दो मांगें पूरी कीं : स्वामी

बेंगलूरु। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटीएन के संदर्भ में उनकी दो मांगों को पूरा किया। स्वामी ने कहा, प्रधानमंत्री ने मेरी दो मांगें पूरी कीं। एक मांग यह थी कि कैग को माल एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) के ऑडिट की स्वीकृति प्रदान की जाए। दूसरी मांग यह थी कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को जीएसटीएन की जांच करने को कहा जाए। जीएसटीएन एक गैर लाभकारी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में कर संग्रह और रिटर्न भरने के लिए प्रौद्योगिकी आधार प्रदान करता है। इंफोसिस ने इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया है। बीते अगस्त में मोदी को लिखे पत्र में स्वामी ने इसको लेकर क़डी आपत्तियां जताई थीं कि संप्रग सरकार के समय गठित कंपनी में निजी इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी होगी। उन्होंने मोदी से आग्रह किया था कि इसके स्थान पर सरकार के स्वामित्व वाली व्यवस्था लाई जाए।

About The Author: Dakshin Bharat