आरोपी बोला- मैं नहीं मारता तो वो मुझे मार देते

आरोपी बोला- मैं नहीं मारता तो वो मुझे मार देते

राजसमंद। राजस्थान के राजसमंद में सामने आए हत्याकांड की चर्चा पूरे देश में है। कहा जा रहा है कि भाई ने कथिततौर पर अपनी बहन से प्यार करने वाले मुस्लिम युवक मोहम्मद अफराजुल उर्फ भुट्टू (५०) को पहले कल्हा़डी से काटा और फिर उसके शव को जला दिया।बहरहाल, आरोपी शम्भूलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में शंभूलाल ने कहा है कि हमारे मोहल्ले की एक ल़डकी को अफराजुल के परिवार का युवक भगा कर ले गया था। मैं उस ल़डकी को बचपन से जानता था और उसे वापस लाने में मोहल्ले वालों की मदद कर रहा था, इसलिए इन लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। मैं इसे नहीं मारता तो ये लोग मुझे जान से मार देते। मेरा ल़डकी से कोई संबंध नहीं है। मैं उसे बस बचपन से जानता था।द्मय्द्धय्यध्ख् द्नय्ैंज्ष्ठ द्मष्ठ द्धद्मय्द्भय् प्र्‍्यठ्ठद्भह्पुलिस महानिदेशक ओपी गल्होत्रा ने बताया कि इस घटना का वीडियो आरोपी के भांजे ने बनाया है जो १४ वर्ष का है। उसे भी हिरासत में लिया गया है। मौके पर एक छोटी बच्ची भी थी। उससे भी पूछताछ की जा रही है।ृझ्द्मष्ठ ड·र्रूैंट्टद्य झ्द्य ध्य्द्भय् त्र्य् ृर्ड्डैंद्यय्ज्रुध् ·र्ैंह्जानकारी के मुताबिक, बुधवार को शंभूलाल रैगर निर्माण कार्य कराने के नाम पर मोहम्म्द अफराजुल उर्फ भुट्टू को अपने साथ स्कूटर पर लाया और कलेक्ट्रेट से महज ७०० मीटर दूर अपने खेत में पे़डों के बीच एक सूने स्थान पर उसकी बर्बर हत्या कर दी।एसपी मनोज कुमार चैधरी ने बताया कि वीडियो में शंभूलाल लव जिहाद, देशभक्ति सहित कई मुद्दों पर लंबा भाषण देता दिख रहा है। वह कह रहा है कि वह अपनी बहन की बेइज्जती का बदला ले रहा है। वीडियो में बच्ची भी दिख रही है। उसने खुद ही आत्मसमर्पण करने की बात भी कही थी।मौके से पश्चिम बंगाल के सैयदपुर कालीचक मालदा के मोहम्मद अफराजुल का शव ८० प्रतिशत तक जला मिला था। अफराजुल २० साल से राजसमंद में भवन निर्माण ठेकेदारी करता था। वह यहां अपने भाई के साथ रहता था। उसका पूरा परिवार मालदा में ही रहता है।पुलिस को सिर्फ एक युवक का अधजला शव मिलने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस अधिकारी पहुंचे तो खेत के कच्चे रास्ते मे क्षत-विक्षत हालत मे शव देखा। मौका-ए-वारदात के हालात देखकर पुलिस को मामला हत्या कर शव को जलाने जैसा लगा।द्भरूैं ब्रुंश्च ्यप्रय्द्मय्त्रमौके पर एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड, एमओबी टीम को बुलवाया गया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों को बुलवाया। जिस पर कुछ लोगों ने इसकी पहचान मोहम्मद अफराजुल के नाम पर की। इसी बीच शहर में यह वीडियो वायरल हो गया और मामला दूसरी ही दिशा में चला गया।सरकार की ओर से आरोपी को पकडने के लिए एसआईटी का गठन किया गया। शंभुलाल की रात भर से तलाश की जा रही थी। तलाशी के दौरान एक और वीडियो सामने आया जिसमें उसने एक मंदिर में सरेंडर करने की बात कहीं। आज सुबह शंभुलाल को मंदिर पहुंचने से पहले ही पक़ड लिया गया। इसके साथ छह अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इसे देलवाडा थाने ले आई। जहां क़डी सुरक्षा के बीच इससे पूछताछ की गई।

About The Author: Dakshin Bharat