जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि सभी वर्गों को विकास की धारा में समान रूप से आगे ब़ढने के अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार समग्र एवं संतुलित बजट तैयार करेगी। राजे शनिवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में युवाओं, महिला उद्यमियों, प्रोफेशनल्स, खिलाि़डयों तथा प्रतिभावान छात्रों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राज्य के युवा, महिला उद्यमी, प्रोफेशनल तथा प्रतिभावान विद्यार्थी विकास की प्रमुख क़डी हैं और नीति निर्माण की प्रक्रिया में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि महिला स:शक्तीकरण की दिशा में राजस्थान में बेहतरीन काम हुआ है। यहां की कई योजनाएं देशभर में सराही गई हैं जिनमें राजश्री और भामाशाह प्रमुख हैं। राजश्री योजना में अब तक करीब ९ लाख बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। इसके अलावा कौशल विकास और स्टार्टअप के क्षेत्र में भी अच्छा काम हुआ है। इन योजनाओं का लाभ लेकर युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं। राजे ने बैठक में सभी प्रतिभागियों के सुझावों को गंभीरता से सुना और कहा कि उनके उपयोगी और अच्छे सुझावों को बजट में सम्मिलित करने का प्रयास किया जाएगा।
नए-नए आइडिया से बनाएंगे प्रगतिशील बजट : वसुधरा
नए-नए आइडिया से बनाएंगे प्रगतिशील बजट : वसुधरा