पटना/भाषाबिहार के जहानाबाद जिले में किशोरी के साथ छेडखानी से संबंधित वायरल हुए वीडियो के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा है और पांच अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि जहानाबाद जिले में २८ अप्रैल की देर रात पुलिस को वायरल हुए वीडियो के बारे में सूचना मिली। वीडियो में ७-८ लडके एक किशोरी के साथ छे़डखानी कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में स्वत: संज्ञान लेते हुए वीडियो में नजर आयी मोटरसाइकिल का पता लगाया जो जहाना बाद का है। जहानाबाद जिला पुलिस अधीक्षक ने २९ अप्रैल को मोटरसाइकिल बरामद कर उसके मालिक का पता लगाया गया। खान ने बताया कि इस संबंध में जहानाबाद नगर थाने में भादंवि की धारा ३७६ एवं ५११, पोक्सो अधिनियम की धारा ८ तथा आईटी अधिनियम की धारा ६६ बी के तहत मामला दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया कि जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक और पटना के अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष कार्यदल (एसआईटी) का गठन किया गया। खान ने बताया कि एसआईटी ने जहानाबाद के अलावा गया और पटना जिलों में छापेमारी की। अधिकारी ने बताया कि पुलिस सोमवार को घटना में संलिप्त चार लडकों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी जहानाबाद जिले के काको थाना के बेलावर पुलिस चौकी अंतर्गत भरथुआ गांव के रहने वाले हैं। उनकी पहचान अमर कुमार (१८), दीपक कुमार (१८), सुनील कुमार (१८) तथा एक अन्य किशोर के रूप में हुई है। उन्होंने दावा किया कि इसी गांव के एक सडक पर इस घटना को अंजाम दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार चार लडकों में दो के चेहरे वीडियो में मिल गए हैं जबकि दो अन्य वे हैं जिन्होंने वीडियो बनाया था। खान ने बताया कि इन सभी से पूछताछ जारी है और उन्होंने ४-५ अन्य लडकों के इसमें शामिल रहने की बात स्वीकारी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है और उम्मीद है वे जल्दी पक़डे जायेंगे। उन्होंने बताया कि अमर के पास से वीडियो शूट किये जाने वाले मोबाइल फोन की भी बरामदगी कर ली गयी है। खान ने बताया कि पीि़डता के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।
जहानाबाद में किशोरी के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार
जहानाबाद में किशोरी के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार