तिरुवनंतपुरम। पद्मनाभ स्वामी मंदिर परिसर के सरोवर किनारे स्थित कमलमंडपम को नवीनीकरण कार्य के दौरान तो़डे जाने के मुद्दे पर केंद्र ने शनिवार को मंदिर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी। कमलमंडपम सदियों पुराने मंच हैं जो शहर के पूर्वी किला क्षेत्र में मंदिर सरोवर पद्मतीर्थम के किनारों पर स्थित हैं। पर्यटन महानिदेशक सत्यजीत राजन ने मंडपम और सरोवर क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि केंद्र ने इस संबंध में मंदिर के कार्यकारी अधिकारी वी रतीसन से रिपोर्ट मांगी है। मंदिर सरोवर और आसपास के क्षेत्रों का नवीनीकरण कार्य केंद्र की स्वदेश दर्शन योजना के तहत किया जा रहा है।
धरोहर संरचना तोड़े जाने पर पद्मनाभ मंदिर के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब
धरोहर संरचना तोड़े जाने पर पद्मनाभ मंदिर के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब