लखनऊ। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एमपी चौधरी ने ३,६९५ करो़ड रुपए के ऋण डिफॉल्ट मामले में रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को शनिवार को ११ दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने कोठारी पिता-पुत्र को दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर लाने के बाद शनिवार को विशेष अदालत में पेश किया। न्यायाधीश ने पहले उन्हें न्यायिक हिरासत में और फिर ११ दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। जांच अधिकारी ने कहा कि इन आरोपियों ने कई बैंकों के साथ व्यापक पैमाने पर जालसाजी की है। एजेंसी को अपराध में शामिल बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा अन्य व्यक्तियों के नामों का पता लगाना है और विस्तृत पूछताछ करनी है।
विेक्रम कोठारी, बेटे को 11 दिन की सीबीआई की हिरासत में भेजा गया
विेक्रम कोठारी, बेटे को 11 दिन की सीबीआई की हिरासत में भेजा गया