पटना के इस अस्पताल में घुसा पानी, बिस्तर पर मरीज और नीचे तैर रहीं मछलियां

पटना के इस अस्पताल में घुसा पानी, बिस्तर पर मरीज और नीचे तैर रहीं मछलियां

Nalanda Medical College

अस्पताल में कई जगह घुटनों तक पानी भरा हुआ है। अगर​ किसी डॉक्टर को मरीज का इलाज करने आना हो तो वह पानी को पार करके ही आएगा।

पटना। देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के बाद बाढ़ और पानी भरने के समाचार हैं। बिहार के नालंदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू मे पानी भर गया है। इससे स्थिति भयावह हो गई है। काफी विस्तृत क्षेत्र में फैले इस अस्पताल में दूर-दूर से मरीज इलाज कराने आते हैं। यहां आईसीयू में पानी भरने के बाद स्थिति यह है कि मरीज बिस्तर पर हैं और नीचे पानी में मछलियां तैर रही हैं। यह दृश्य बहुत डरावना तो है ही, इससे असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

यह पटना का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल कहा जाता है। यहां पानी भरने से फर्श पर रखी कई चीजें तैर रही हैं। इसके अलावा मछलियां भी तैरने से मरीजों और उनके परिजनों को डर के साथ चिंता सता रही है। आईसीयू, जहां बहुत गंभीर किस्म के मरीजों को भर्ती किया जाता है, वहां इस तरह के हालात हैं तो दूसरे विभागों में क्या होगा! इससे मरीजों को अपने स्वास्थ्य की फिक्र बढ़ती जा रही है।

अस्पताल में कई जगह घुटनों तक पानी भरा हुआ है। अगर​ किसी डॉक्टर को मरीज का इलाज करने आना हो तो वह पानी को पार करके ही आएगा। यहां कई लोग तो ऐसे हैं मरीज के साथ आए और इसी आशा में पूरी रात खड़े रहे कि सुबह तक हालात ठीक होंगे। उसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसे में अस्पताल प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, देश में मानसून सक्रिय होने के बाद कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। पांच राज्यों में ही वर्षाजनित विभिन्न घटनाओं में कम से कम 465 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। गृह मंत्रालय के नेशनल इमर्जेंसी रिस्पॉन्स सेंटर की रिपोर्ट बताती है कि बाढ़ एवं बारिश के कारण महाराष्ट्र में 138, केरल में 125, पश्चिम बंगाल में 116, गुजरात में 52 और असम में 34 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें:
– बूढ़े पिता की मौत पर भी नहीं आया बेटा तो बहू ने दिया अर्थी को कंधा, किया अंतिम संस्कार
– माता-पिता की सेवा न करने वालों का कटेगा वेतन, असम सरकार लागू करेगी कानून
– मिलिए चीन के इस नन्हे योगगुरु से जो बचपन में ही करने लगा लाखों की कमाई
– सोशल मीडिया पर बुजुर्ग से की दोस्ती और 35 लाख की चपत लगा गई लड़की

About The Author: Dakshin Bharat