उसने कभी सोचा नहीं था कि वह देश के प्रधानमंत्री से मिल पाएगी। अब उसने उस कागज को बहुत संभालकर रखा है जिस पर मोदी ने आॅटोग्राफ दिए थे। आश्चर्य की बात यह है अब रीता के लिए शादी के रिश्ते भी आने लगे हैं।
कोलकाता। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उस दौरान टेंट गिरने से एक युवती भी घायल हो गई थी। मोदी घायलों के स्वास्थ्य का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे तो उस युवती ने उनसे आॅटोग्राफ के लिए अनुरोध किया, जिसे उन्होंने मान लिया। मोदी के आॅटोग्राफ के कारण यह युवती इतनी मशहूर हो गई कि आसपास के काफी लोग उसके घर आ रहे हैं और प्रधानमंत्री के आॅटोग्राफ देखना चाहते हैं।
युवती का नाम रीता मुदी है। उसने कभी सोचा नहीं था कि वह देश के प्रधानमंत्री से मिल पाएगी। अब उसने उस कागज को बहुत संभालकर रखा है जिस पर मोदी ने आॅटोग्राफ दिए थे। रीता अभी पढ़ाई कर रही है। आश्चर्य की बात यह है अब रीता के लिए शादी के रिश्ते भी आने लगे हैं। वह पिछले कुछ दिनों से बहुत ज्यादा व्यस्त है, क्योंकि काफी लोग उसके घर आ रहे हैं। रीता ने इस बात पर बहुत खुशी जताई कि प्रधानमंत्री घायलों की सेहत का हाल जानने अस्पताल आए।
जानकारी के अनुसार, रीता 16 जुलाई को मिदनापुर में मोदी की जनसभा में गई थी। टेंट गिरने से वह घायल हो गई तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए और सभी घायलों से मिले। जब उन्होंने रीता से उसकी सेहत के बारे में पूछा तो उसने प्रधानमंत्री से आॅटोग्राफ के लिए निवेदन किया। इसके बाद उन्होंने कागज के एक टुकड़े पर लिखा— रीता मुदी .. परमात्मा सुखी रखे। बीच में मोदी के हस्ताक्षर हैं।
रीता की यह फोटो सोशल मीडिया पर छा गई। उसके बाद तो रीता के घर आने वाले मेहमानों की कतार लग गई। वे जानना चाहते थे कि मोदी ने रीता को शुभकामना में क्या लिखा। वे प्रधानमंत्री द्वारा अपने हाथों से लिखा पत्र देखना चाहते थे। अब रीता के घर में जो भी मेहमान आता है, उसे वह पत्र दिखाया जा रहा है। लोगों ने खुशी जताई है कि देश के प्रधानमंत्री ने आम लोगों के लिए समय निकाला और उनकी सेहत की फिक्र की।
ये भी पढ़िए:
– कांग्रेस प्रवक्ता लाइव बहस में भूले मर्यादा, एंकर को बोले आपत्तिजनक शब्द
– इन 2 भारतीयों ने रोशन किया देश का नाम, मिलेगा प्रतिष्ठित मैग्सेसे पुरस्कार
– प्रशांत किशोर के सर्वे में भी छाए मोदी, लोगों ने प्रधानमंत्री पद के लिए माना सबसे भरोसेमंद चेहरा!