आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास का उपचार चल रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। हालांकि किसी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। सुरेंद्र कुमार दास की पत्नी डॉक्टर हैं।
कानपुर। उत्तर प्रदेश में बुधवार को दो बड़े अधिकारियों द्वारा आत्महत्या की कोशिश से सनसनी फैल गई। विभिन्न रिपोर्टों में दावा किया गया है कि कानपुर में सिटी एसपी के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार दास ने जहर खा लिया है। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां वे आईसीयू में भर्ती हैं। पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी द्वारा उठाए गए इस कदम से हर कोई हैरान है।
वहीं गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक तरुण शुक्ला ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने खुद को गोली मार ली। शुक्ला ने शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने आवास में यह खौफनाक कदम उठाया। उन्होंने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी। वे बलिया के निवासी थे। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।
ये पंक्तियां लिखे जाने तक आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास का उपचार चल रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। हालांकि किसी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। सुरेंद्र कुमार दास की पत्नी डॉक्टर हैं। वर्ष 2014 बैच के आईपीएस सुरेंद्र पिछले महीने ही कानपुर आए हैं। अचानक उनके द्वारा ऐसा कदम उठाए जाने से महकमे में हड़कंप मच गया।
उल्लेखनीय है पुलिस महकमे में पहले भी कई अधिकारी और कर्मचारी आत्महत्या का प्रयास कर चुके हैं। इस संबंध में शोध बताते हैं कि पुलिस की नौकरी के दौरान तनाव और विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए कई बार लोग हिम्मत हार जाते हैं। हालांकि हर मामले में उसकी वजह अलग हो सकती है।
ये भी पढ़िए:
– पाकिस्तानी महिला ने भारतीय गाना गुनगुनाते हुए बनाया वीडियो, मिली बहुत सख्त सजा
– अगर आपने भी रखे हैं ये पासवर्ड तो तुरंत बदल लें, वरना पड़ सकता है पछताना
– क्या कांग्रेस में शामिल होंगे मानवेंद्र? बाड़मेर में चर्चा तेज
– लगातार कई घंटे बैठकर करते हैं काम तो हो सकती हैं कैंसर, हार्ट अटैक समेत ये बीमारियां