अहमदाबाद/एजेन्सी। गुजरात के अहमदाबाद में एक चार मंजिला इमारत का रविवार रात ढह गई। इमारत के मलबे के नीचे दस लोगों के दबे होने की सूचना है। मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। इमारत सरकारी आवास योजना की है। रविवार देर शाम अहमदाबाद के ओढव में एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी। इमारत गिरते ही तेज आवाज सुनकर आसपास इलाके के लोग बाहर निकल आए।
आनन-फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। मौके पर चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद थीं। राहत कार्य शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अब तक चार लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है जबकि दस से ज्यादा लोगों के नीचे दबे होने की आशंका है।
हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। मलबा हटाने के लिए बड़े स्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। टीम ने बताया कि इस कार्य के लिए कई मशीनें लगाई गई हैं। लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। वहीं विभिन्न रिपोर्टों में कहा गया है कि घटनास्थल से एक शव बाहर निकाल लिया गया है।
ये भी पढ़िए:
– छलका मुलायम का दर्द- ‘अब हमारा कोई सम्मान नहीं करता, शायद मरने के बाद ही करें’
– बिहार की बेटी ने बनाई अनोखी मशीन, शराब पीकर चलाई गाड़ी तो हो जाएगी बंद
– मुस्लिम महिला ने मोदी-योगी की पेंटिंग बनाई तो आगबबूला हुआ पति, घर से निकाला
– क्या फेसबुक बढ़ा रहा है आपके जीवन में तनाव? यह निष्कर्ष हैरान कर देगा