नियंत्रण रेखा पर सेना ने नाकाम की एक और घुसपैठ, मार गिराया पाकिस्तानी आतंकी

नियंत्रण रेखा पर सेना ने नाकाम की एक और घुसपैठ, मार गिराया पाकिस्तानी आतंकी

indian army kills pak terrorist

श्रीनगर। नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी है। सेना ने रविवार को एक और घुसपैठ नाकाम कर दी। इस कार्रवाई में एक पाकिस्तानी आतंकी मार गिराया गया है। जानकारी के अनुसार, सेना ने रविवार को उत्तरी कश्मीर में लगातार दूसरे दिन यह कार्रवाई की है। पाकिस्तान के नियंत्रण वाले इलाके से एक घुसपैठिया भारत की ओर चला आ रहा था। इस दौरान सेना ने उसे मार गिराया।

यह घुसपैठिया यहां कस्तूरी नार क्षेत्र में मारा गया है। उल्लेखनीय है कि सेना ने शनिवार को ही एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीकी क्षेत्र में तीन आतंकी घुसपैठ कर रहे थे। सेना ने तीनों को ही मार गिराया। इस तरह आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए सेना के जवान मुस्तैदी से अपना फर्ज निभा रहे हैं।

सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने श्रीनगर में जानकारी दी कि बारामुला जिले के कस्तूरी नार क्षेत्र में घुसपैठ की हरकत देखी गई। एक घुसपैठिया नियंत्रण रेखा के रास्ते भारत में आने की कोशिश कर रहा था। तभी जवानों ने उस पर गोली चलाई और वह मारा गया। उसके बाद इस क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि उसके बाद किसी अन्य आतंकी के पाए जाने या मुठभेड़ के समाचार नहीं हैं।

वहीं आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को मदद पहुंचाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें एक संयुक्त आॅपरेशन के तहत पकड़ा गया। ये कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में पुलिस और 30 राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा पकड़े गए। अब इनसे पूछताछ की जा रही है। पाकिस्तान में इमरान खान भले ही ‘तब्दीली’ और ‘दोस्ती’ जैसे शब्दों को उछालकर प्रधानमंत्री बन गए लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। पाकिस्तान से लगातार आतंकी आ रहे हैं और हमारे सुरक्षाबल उन पर कठोर कार्रवाई कर रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat