वाजपेयी पर टिप्पणी करना पड़ गया महंगा, गुस्साए लोगों ने कर दी प्रोफेसर की पिटाई

वाजपेयी पर टिप्पणी करना पड़ गया महंगा, गुस्साए लोगों ने कर दी प्रोफेसर की पिटाई

symbolic pic

मोतिहारी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में यहां एक प्रोफेसर की पिटाई हो गई। जानकारी के अनुसार, बिहार के मोतिहारी में एक प्रोफेसर ने वाजपेयी के संबंध में फेसबुक पर टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उन्हें खूब पीटा।

इस घटना के बाद प्रोफेसर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रोफेसर ने मारपीट में कुछ लोगों पर आरोप लगाकर इसे मिलीभगत बताया है। प्रोफेसर यहां महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं। घटना से जुड़े लोगों ने उनके घर में जाकर पिटाई की। प्रोफेसर को काफी चोटें आई हैं।

प्रोफेसर पर आरोप है कि उन्होंने वाजपेयी के लिए कुछ ऐसे शब्दों का उपयोग किया जिन्हें समाज में अच्छा नहीं माना जाता। एक ओर जहां पूरा देश उनके निधन से दुखी है, तब उन्होंने फेसबुक पर वाजपेयी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिसके बाद लोग भड़क गए। विभिन्न रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रोफेसर ने वाजपेयी के खिलाफ लिखा कि अगर उनके निधन पर पूरा देश शोक में है तो उस देश में से उनका नाम काट दिया जाए। प्रोफेसर ने टिप्पणी की थी कि भारतीय फासीवाद का एक युग समाप्त हुआ।

यह टिप्पणी फेसबुक पर आने के बाद लोग भड़क गए और सीधे प्रोफेसर के घर जा पहुंचे। इसके बाद उनकी पिटाई शुरू कर दी। इन्होंने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर ने स्व. वाजपेयी के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है। लिहाजा इससे उन्हें ठेस पहुंची है। वहीं प्रोफेसर इस बात से इनकार करते हैं कि उन्होंने वाजपेयी के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने मारपीट की घटना के लिए विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारियों पर आरोप लगाया है।

ये भी पढ़िए:
– वर्षों पहले हुई थी इस बच्ची की मौत, रहस्यमय ढंग से आज भी आंखें खोलती है इसकी लाश
– पाकिस्तान से आ रही यह तस्वीर बढ़ा सकती है कांग्रेस की मुश्किलें
– इमरान बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, भ्रष्टाचारियों को सजा और कालाधन लाने का किया वादा
– पिछली जेब में पर्स रखना आपको बना सकता है बीमार, भयंकर दर्द दे सकती है ये आदत

About The Author: Dakshin Bharat