‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी’ देखने उमड़ी इतनी भीड़, 10 किमी तक लग गई गाड़ियों की कतार

‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी’ देखने उमड़ी इतनी भीड़, 10 किमी तक लग गई गाड़ियों की कतार

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

केवड़िया। महान स्वतंत्रता सेनानी और देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी’ के लिए लोगों में जबरदस्त आकर्षण है। इन दिनों दिवाली की छुट्टियां होने की वजह से काफी तादाद में लोग यह प्रतिमा देखने आ रहे हैं। 182 मीटर ऊंची इस प्रतिमा को लेकर लोगों में इतना उत्साह है कि यहां यातायात अवरुद्ध हो गया और करीब 10 किमी तक गाड़ियों की कतार लग गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को इस प्रतिमा का अनावरण कर इसे देश को स​मर्पित किया था। तब से ही विश्व में सबसे ऊंची इस प्रतिमा के खूब चर्चे हैं। दिवाली की छुट्टियां होने से पहले काफी लोगों ने यहां आने की योजना बना ली थी। जब उन्होंने यहां का नजारा देखा तो हैरान रह गए, क्योंकि प्रतिमा का दीदार करने के लिए हजारों की तादाद में लोग आए हुए थे।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को ही 30 हजार से ज्यादा पर्यटक केवड़िया पहुंच चुके हैं। जब वे टिकट दफ्तर पहुंचे तो वहां भी भारी भीड़ थी। लोग निजी वाहनों के अलावा बसों से भी केवड़िया पहुंचे। इससे बसों की आमदनी में इजाफा हो गया। हर कहीं ‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी’ की चर्चा थी। कुछ लोगों ने इंतजाम और बेहतर करने की मांग की।

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक इस प्रतिमा से 50 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई हो गई है। छुट्टी के कारण लोग ज्यादा संख्या में उमड़ रहे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि छुट्टी के अन्य अवसरों पर भी यह प्रतिमा पर्यटकों के विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। प्रतिमा के बारे में इंटरनेट पर खूब सर्च किया जा रहा है। इसके अलावा यहां पहुंचे पर्यटकों की सेल्फी सोशल मीडिया में दूसरों को केवड़िया आने के लिए प्रेरित करती हैं।

यहां पर्यटक इतनी ज्यादा संख्या में उमड़े हैं कि करीब ही बनाई गई टेंट सिटी पूरी तरह बुक हो गई है। उसमें 250 से ज्यादा टेंट हैं जिनमें देश के कई हिस्सों से आए पर्यटक ठहरे हुए हैं।सोमवार (12 नवंबर) को प्रतिमा को आम पर्यटकों के लिए बंद रख इसके रख-रखाव पर काम होगा।

ये भी पढ़िए:
– संस्कृत में ‘शोले’ के संवादों का रोचक वीडियो वायरल, खूब पसंद आया गब्बर का अंदाज
– पत्नी की याद में छोटा ताजमहल बनाने वाले शख्स का निधन, लोग कह रहे 21वीं सदी का शाहजहां
– कंधार जा रहे विमान के पायलट ने दबाया गलत बटन, अपहरण की सूचना से मचा हड़कंप
– अब वृंदावन में नौका विहार करते देखे गए तेज प्रताप, बोले- ज़िंदगी जी लेने दो

About The Author: Dakshin Bharat