उज्जैन/भाषाकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गलती की वजह से जम्मू-कश्मीर जल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कोई राजनीतिक नेता शहीद नहीं हो रहा है, वहां हिन्दुस्तान की सेना के जवान शहीद हो रहे हैं। मालवा निमा़ड के दो दिवसीय चुनावी दौरे के पहले दिन गांधी ने यहां दशहरा मैदान में एक आमसभा में कहा कि भाजपा वाले सेना और सर्जिकल स्ट्राइक की बात करेंगे। किंतु जिन्होंने हमारे लिए सर्जिकल स्ट्राइक की उनके लिए आपने क्या किया, इस बारे में कोई बात नहीं करते। उन्होंने कहा कि उनके पास कई पूर्व सैन्य कर्मी आए थे। मोदी जी ने एक रेंक एक पेंशन की बात की थी। हमने उन पर भरोसा किया। आज मोदी जी कहते हैं कि एक रेंक एक पेंशन हो गई। वह झूठ बोलते हैं। एक रेंक एक पेंशन आज तक नरेन्द्र मोदी ने नहीं की। मगर जहां जाते हैं, वहां कहते हैं कि कर दिया। गांधी ने आगे कहा, दूसरी बात, जम्मू-कश्मीर को जला दिया। आतंकवादियों के लिए दरवाजा खोला। उन्होंने कहा कि पूर्व सैन्यकर्मी कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में हिन्दुस्तान का कोई राजनीतिक नेता शहीद नहीं हुआ। प्रधानमंत्री शहीद नहीं हुआ। जम्मू-कश्मीर में हिन्दुस्तान की सेना का जवान रोज शहीद हो रहा है और गलती किसकी है, नरेन्द्र मोदी की है। मोदी के पकौ़डा वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए गांधी ने कहा, पकौ़डा बेचना भी एक रोजगार है। यदि आप पकौ़डे तलेगें तो भाजपा पकौ़डा तो खा लेगी और उसके तेल से भी पैसा बना लेगी। बैंकों का कर्ज लेकर शराब कारोबारी विजय माल्या के विदेश भागने का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर माल्या को देश से भागने देने का आरोप दोहराया।मालूम हो कि प्रदेश में २८ नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। आमसभा के पहले कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने विश्व प्रसिद्ध महांकाल मंदिर में भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया।
मोदी की गलती की वजह से जल रहा है जम्मू-कश्मीर : राहुल गांधी
मोदी की गलती की वजह से जल रहा है जम्मू-कश्मीर : राहुल गांधी