हैदराबाद/वार्तातेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख और कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए इसमें एक लाख तक के कृषि ऋण में छूट देने और बेरोजगार युवकों को प्रति माह ३०१६ रुपए देने समेत कई लोक लुभावने वादे किए। राव ने यहां प्रगति भवन स्थित मुख्यमंत्री के शिविर कार्यालय में टीआरएस चुनाव घोषणा समिति की मैराथन बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्होंने बेरोजगार युवकों और दिव्यांग्य जनों को ३०१६ रुपए प्रति माह देने का वादा किया है। राव ने पार्टी की चुनाव घोषणा पत्र के कुछ हिस्सों को जारी करते हुए कहा कि इसमें एक लाख तक के कृषि ऋण को माफ करने तथा रिथु बंधु निवेश सहयोग योजना के तहत प्रति एक़ड सहायता राशि १००० रुपए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिथु बंधु योजना के तहत किसानों को रबी और खरीफ फसलों के लिए १० हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।
एक लाख तक के कृषि ऋण में छूट देगी टीआरएस
एक लाख तक के कृषि ऋण में छूट देगी टीआरएस