श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर हो गए। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, पुलवामा अभियान में चार आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लासीपोरा इलाके में घेराबंदी कर तालाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। वे किस संगठन से थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है।