कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल में पिछले एक सप्ताह से चल रही हड़ताल को खत्म करने के लिए सोमवार को जूनियर डॉक्टर सहमत हो गए। डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ सचिवालय में बैठक की। मुख्यमंत्री की ओर से मांगें माने जाने का आश्वासन मिलने के बाद डॉक्टर हड़ताल खत्म करने को सहमत हुए।
बैठक में जूनियर डॉक्टरों ने ममता बनर्जी को मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में काम के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष 12 मांगें माने जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने स्वीकार करने का आश्वासन दिया।
ममता बनर्जी ने बैठक के दौरान डॉक्टरों के प्रस्ताव के अनुसार राज्य के अस्पतालों में शिकायत निपटारा इकाइयों के गठन का निर्देश दिया। उन्होंने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा को हर अस्पताल में एक नोडल पुलिस अफसर की तैनाती के भी निर्देश दिए हैं।
ममता बनर्जी के साथ बातचीत के दौरान जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि एनआरएस अस्पताल में मारपीट करने वालों को सजा दी जाए। इसके जवाब में ममता ने कहा कि सरकार की ओर से पर्याप्त कदम उठाए गए हैं। घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प. बंगाल में किसी भी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, स्वास्थ्य सचिव, राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और अधिकारियों के साथ डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने बातचीत की थी।