कावेरी प्राधिकरण ने कर्नाटक को 9.19 टीएमसी पानी छोड़ने को कहा

कावेरी प्राधिकरण ने कर्नाटक को 9.19 टीएमसी पानी छोड़ने को कहा

मंगलवार को मंड्या में केआरएस बांध से पानी छोड़ने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए किसान एवं अन्य।

नई दिल्ली/भाषा। कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) ने कर्नाटक से नदी घाटी के निचले हिस्सों वाले राज्यों को जून के लिए 9.19 हजार लाख क्यूबिक (टीएमसी) पानी छो़डने के लिए मंगलवार को कहा।

पानी छो़डने का फैसला सीडब्ल्यूएमए की बैठक में लिया गया जिसमें केंद्र और नदी घाटी के राज्य तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और पुडुचेरी के प्रतिनिधि शामिल हुए।

सीडब्ल्यूएमए के अध्यक्ष एस मसूद हुसैन ने कहा, कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) ने इस साल जून के लिए बिलिगुंडलू स्थान से कर्नाटक द्वारा 9.19 टीमएसी पानी छोड़ने का फैसला लिया है।

तमिलनाडु के कई हिस्से पानी की कमी से जूझ रहे हैं। केंद्र ने गत सप्ताह राज्यों को सूखे से संबंधित परामर्श भी जारी किया था।

About The Author: Dakshin Bharat