छत्तीसगढ़: नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल, सुरक्षा बलों ने 5 शक्तिशाली बारूदी सुरंगें नष्ट कीं

छत्तीसगढ़: नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल, सुरक्षा बलों ने 5 शक्तिशाली बारूदी सुरंगें नष्ट कीं

सांकेतिक चित्र

रायपुर/भाषा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में सुरक्षा बलों ने पांच शक्तिशाली बारूदी सुरंगें बरामद की हैं।

कोंडागांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को दूरभाष पर बताया कि जिले के केसकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत उपरचंदेली और खालीचंदेली गांव के करीब सुरक्षा बलों ने पांच कूकर के भीतर बंद 10 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में बारूदी सुरंग लगाने की सूचना मिलने के बाद डीआरजी, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया।

दल जब उपरचंदेली और खालीचंदेली गांव के करीब था तब उन्हें वहां बारूदी सुरंग होने की जानकारी मिली। बाद में पुलिस दल ने सभी बारूदी सुरंग को नष्ट कर दिया।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने बारूदी सुरंग को कुएं के करीब लगाया था, जिससे इस गर्मी में गश्त के दौरान सुरक्षा बल पानी के लिए वहां पहुंचे और विस्फोटक की चपेट में आ जाएं, लेकिन इससे पहले विस्फोटकों को जब्त कर नष्ट कर दिया गया।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

About The Author: Dakshin Bharat