मुंबई/भाषा। महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित ‘ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (ओएनजीसी) के संयंत्र में मंगलवार को आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई के उरण क्षेत्र स्थित ओएनजीसी गैस प्रसंस्करण संयंत्र में सुबह करीब सात बजे आग लगी।
नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने कहा, घटना में दो लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के कई दल मौके पर मौजूद गए हैं और बचाव अभियान जारी है।