अलीगढ़ (उप्र)/भाषा। अलीगढ़ शहर के पास मंगलवार को एक निजी चार्टर विमान में हाईटेंशन बिजली के तार उलझ जाने की वजह से आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
उपजिलाधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि गांधी पार्क थाना क्षेत्र में धनीपुर के पास एयर ट्रेनिंग सेंटर में किसी विमान की मरम्मत के लिए सामान और टेक्नीशियन लेकर दिल्ली से आया एक निजी चार्टर विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय एक हाईटेंशन तार में उलझकर झटके से नीचे आ गया और उसमें आग लग गई।
उन्होंने बताया कि विमान में सवार पायलट समेत सभी छह लोग कूदकर सकुशल बाहर निकल आए। सिंह ने बताया कि दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।