नई दिल्ली/भाषा। उत्तराखंड पुलिस ने आम लोगों से व्यक्तिगत स्तर पर जुड़ने के लिए लोकप्रिय चीनी लघु वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक से हाथ मिलाया है।
केरल पुलिस के बाद उसने यह कदम उठाया है। केरल पुलिस पिछले महीने टिकटॉक से जुड़ी थी और उसके सवा दो लाख से अधिक फोलोवर्स हैं।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने एक बयान में कहा, हमारा मानना है कि टिकटॉक पर रहने से हमें आसानी से पहुंच लायक बनाने का मौका मिलता है और हम व्यक्तिगत स्तर पर आम लोगों से जुड़ पाते हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस इस प्लेटफार्म के माध्यम से सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता वीडियो साझा करेगी।