भोपाल: गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटी, 11 लोगों की मौत

भोपाल: गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटी, 11 लोगों की मौत

घटनास्थल पर मौजूद बचावकर्मी.

भोपाल/भाषा। भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान शुक्रवार सुबह नाव पलटने से 11 लोगों की डूबकर मौत हो गई।भोपाल (शहर) के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने बताया कि घटना शहर के छोटे तालाब के खटलापुरा पर हुई। सभी लोग नाव से गणपति विसर्जन के लिए लेकर गए थे।

इस हादसे में दो और लोगों के डूबने की आशंका है। उनकी तलाश जारी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हादसे को दुखद बताते हुए घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

मृतकों के परिजन को सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपए सहायता राशि देने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About The Author: Dakshin Bharat