फर्जी डिग्री से शिक्षक बना शख्स बर्खास्त, अब वसूली जाएगी 20 साल की पूरी तनख्वाह

फर्जी डिग्री से शिक्षक बना शख्स बर्खास्त, अब वसूली जाएगी 20 साल की पूरी तनख्वाह

सांकेतिक चित्र

बलिया/भाषा। बलिया जिले के एक सरकारी स्कूल में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पिछले 20 साल से नौकरी कर रहे एक शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है।

प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता ने बताया कि जिले के रेवती में तैनात शिक्षक नारायण यादव को बर्खास्त कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि छह दिसम्बर 1999 से कार्यरत इस शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने एवं नियुक्ति से लेकर अब तक मिले वेतन इत्यादि की वसूली करने के आदेश भी दिए गए हैं।

गुप्ता ने बताया कि बिसौली निवासी तारकेश्वर सिंह ने यादव के खिलाफ शिकायत की थी। साथ ही सुबूत भी पेश किए थे। शिकायत में दावा किया गया था कि यादव ने बीएड के जिस अंकपत्र के आधार पर नौकरी हासिल की है, वह फर्जी है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार को सौंपी गई थी, जिसमें शिकायत सही पाई गई।

About The Author: Dakshin Bharat