श्रीनगर/भाषा। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हुए आतंकवादी हमले में गंभीर रूप से घायल एक अन्य मजदूर ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद इस हमले में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पश्चिम बंगाल के पांच प्रवासी मजदूरों की मंगलवार को कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कहा कि इस घटना में एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि सभी पीड़ित पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हैं।
यह हमला उस समय हुआ, जब यूरोपीय संघ के सांसदों का एक शिष्टमंडल कश्मीर में स्थानीय लोगों से बात करने और संविधान के अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्जा निरस्त होने के बाद उनके अनुभव जानने के लिए दो दिवसीय दौरे पर यहां आया है।