लखनऊ/भाषा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में लखनऊ में मारे गए हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के परिजन से रविवार को मुलाकात की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर तिवारी की मां कुसुम, पत्नी किरण तिवारी और उनके बेटे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को पूरी मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार इस गम्भीर मामले की गहराई से जांच कर रही है और इसके दोषी लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने तिवारी के बेटे को सरकारी नौकरी देने, परिवार को सुरक्षा देने, सुरक्षा के लिहाज से परिजन को असलहों के लाइसेंस देने, उनके मोहल्ले का नाम तिवारी के नाम पर करने, लखनऊ में तिवारी की मूर्ति स्थापित करने और पूरे मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने उन्हें समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की शुक्रवार को नाका हिंडोला स्थित खुर्शेदबाग इलाके में उनके घर के अंदर गला रेतकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के सिलसिले में बिजनौर निवासी आरोपियों मुफ्ती नईम काजमी और मौलाना अनवारुल हक के साथ ही गुजरात स्थित सूरत के रहने वाले फैजान यूनुस, मोहसिन शेख और राशिद अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।