संभल/भाषा। उत्तर प्रदेश के संभल में संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बृहस्पतिवार को राज्य परिवहन निगम की दो बसों को नुकसान पहुंचाया।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि आज दोपहर चौधरी सराय इलाके में एक बस में आग लगा दी गई, जबकि दूसरी बस में तोड़फोड़ की गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू करने का प्रयास किया।
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आज उप्र में यह पहली बड़ी घटना है जिसमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है।