कवर्धा/भाषा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने आवश्यक दस्तावेज के अभाव में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है। कबीरधाम जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के पंडरिया कस्बे में पुलिस ने खुर्शीद शेख (33 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सोमवार को पंडरिया कस्बे में एक संदिग्ध व्यक्ति के होने की जानकारी मिली थी। जानकारी के बाद पुलिस दल ने खुर्शीद को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की गई। इस दौरान खुर्शीद ने बताया कि वह बांग्लादेश के दिनाशपुर जिले का निवासी है।
अधिकारियों ने बताया कि खुर्शीद के पास भारत में निवास करने का कोई दस्तावेज नहीं मिला जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि खुर्शीद ने बगैर किसी दस्तावेज के नवंबर 2019 में पश्चिम बंगाल स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा से भारत में प्रवेश किया था। वह इसके बाद रायपुर पहुंच गया और रायपुर निवासी कुछ लोगों के साथ मिलकर फेरी लगाकर बर्तन बेचने लगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खुर्शीद को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में राज्य के गृह विभाग और विदेश मंत्रालय को जानकारी दे दी है।