कोलकाता/भाषा। बैंकॉक से एनएससीबीआई हवाईअड्डा पहुंचे दो यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकार के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसे मिला कर कोलकाता में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामले हो गए हैं।
एनएससीबीआई हवाई अड्डे के निदेशक कौशिक भट्टाचार्य ने पीटीआई भाषा से कहा कि हिमाद्री बर्मन को मंगलवार को और नागेन्द्र सिंह को बुधवार को संक्रमित पाया गया। दोनों को बेलियाघाट आईडी अस्पताल भेजा गया है।
उन्होंने कहा, इससे पहले अनीता ओरांव नामक यात्री को भी थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान संक्रमित पाया गया था। गौरतलब है कि कोलकाता से चीन के बीच सीधी उड़ान संचालित करने वाली दो विमानन कंपनियों ने अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। वहीं इंडिगो ने कोलकाता और गुआंगझू के बीच छह फरवरी से अपनी उड़ानें निलंबित की हुई हैं।