आईआरसीटीसी की तीसरी निजी रेलगाड़ी इंदौर-वाराणसी के बीच चलेगी

आईआरसीटीसी की तीसरी निजी रेलगाड़ी इंदौर-वाराणसी के बीच चलेगी

नई दिल्ली/भाषा। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने शनिवार को कहा कि आईआरसीटीसी की तीसरी निजी रेलगाड़ी इंदौर और वाराणसी के बीच चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रात में सफर तय करने वाली इस रेलगाड़ी के डिब्बे हमसफर एक्सप्रेस की तरह होंगे।

पिछले कुछ महीनों में ‘भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम’ (आईआरसीटीसी) ने दो मार्गों पर निजी रेलगाड़ियों का संचालन शुरू किया है। ये मार्ग दिल्ली-लखनऊ और अहमदाबाद-मुंबई हैं।

यादव ने कहा, तीसरी निजी रेलगाड़ी इंदौर-वाराणसी मार्ग पर चलेगी। अधिकारियों ने बताया कि यह रेलगाड़ी एक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। दो दिन लखनऊ होते हुए और एक दिन इलाहाबाद होते हुए चलेगी।

आईआरसीटीसी द्वारा संचालित इस तरह की यह पहली रेलगाड़ी होगी जिसमें चेयर कार नहीं होगी, बल्कि स्लीपर कोच होंगे। इस रेलगाड़ी के 20 फरवरी के आसपास शुरू होने की संभावना है।

यादव ने कहा कि इस तरह की भी योजना है कि 150 रेलगाड़ियों का संचालन निजी कंपनियों द्वारा किया जाए। इसके तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है और तब तक इनका संचालन आईआरसीटीसी करता रहेगा।

About The Author: Dakshin Bharat