इंदौर/भाषा। कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर यहां जारी कर्फ्यू में छूट के दौरान प्रशासन ने शनिवार से निजी वाहनों के परिचालन की सम-विषम व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है। यह फैसला सोशल मीडिया पर उन तस्वीरों के वायरल होने के बाद किया गया जिनमें कर्फ्यू में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक दी गई छूट के दौरान शहर के अलग-अलग इलाकों में लोग बड़ी तादाद में वाहन लेकर सड़कों पर दिखाई दिए थे।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) आकाश त्रिपाठी ने आला अधिकारियों की एक बैठक में निर्देश दिए कि कर्फ्यू में छूट के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए निजी वाहनों के परिचालन को लेकर शनिवार से सम-विषम व्यवस्था लागू की जाए। इसके मुताबिक, शहर में एक दिन सम पंजीयन नंबरों के वाहनों का परिचालन हो, जबकि उसके अगले दिन विषम पंजीयन नंबरों के वाहन चलाए जाने को अनुमति दी जाए।
त्रिपाठी ने ये निर्देश भी दिए कि कर्फ्यू में छूट के दौरान बाहर निकलने वाले सभी नागरिकों के लिए मास्क लगाना या किसी कपड़े से मुंह-नाक ढंकना अनिवार्य किया जाए ताकि कोरोना वायरस के फैलाव के बड़े खतरे से निपटा जा सके।
अधिकारियों के मुताबिक इंदौर में खाद्य सामग्री और जरूरी सेवाओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी है। सब्जी, किराना और अन्य खाद्य पदार्थों की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी व्यवस्था को भी लागू किया गया है। गरीब एवं निशक्त लोगों एवं अन्य जरूरतमंदों के लिए फूड पैकेट की व्यवस्था की जा रही है। घर की दहलीज तक दवाइयां पहुंचाने की प्रणाली शुरू की जा रही है। इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज सामने आने के बाद प्रशासन ने बुधवार से शहरी सीमा में लॉकडाउन की जगह कर्फ्यू लागू कर दिया था।