पुलवामा हमले के सिलसिले में एनआईए ने पिता-पुत्री को गिरफ्तार किया

पुलवामा हमले के सिलसिले में एनआईए ने पिता-पुत्री को गिरफ्तार किया

पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को हुए आतंकी हमले के बाद घटनास्थल की तस्वीर

श्रीनगर/भाषा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के सिलसिले में मंगलवार को एक व्यक्ति और उसकी बेटी को गिरफ्तार किया। फरवरी 2019 में हुए आतंकवादी हमले में अर्धसैनिक बल के 40 जवान शहीद हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि पिता-पुत्री की पहचान पीर तारिक और इंशा के रूप में हुई है। दोनों को हिरासत में लेने के लिए जम्मू लाया गया है।

पिछले साल 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले की जांच एनआईए कर रही है। हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी आदिल अहमद डार ने विस्फोटक से लदी अपनी कार से सीआरपीएफ के काफिले को टक्कर मार दी थी।

आदिल का अंतिम वीडियो आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद ने जारी किया था। वीडियो दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के हदकीपोरा स्थित इनके आवास पर बनाया गया था।

About The Author: Dakshin Bharat