ईटानगर/भाषा। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित एकमात्र मरीज (31) को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारियों ने बताया कि मरीज के नमूनों की रिपोर्ट 24 घंटों में लगातार दो बार नकारात्मक रही।
एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि लोहित जिले के तेजू जोनल अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उस व्यक्ति को पुलिस सुरक्षा में परशुराम कुंड स्थित पृथकवास केंद्र ले जाया गया। उसके परिवार के पांच अन्य सदस्य भी उसी केंद्र में हैं।
जिला चिकित्सा अधिकारी एस चाइ पुल ने कहा कि उस व्यक्ति के परिवार के सदस्यों के नमूनों की रिपोर्ट नकारात्मक रही है। वह व्यक्ति लॉकडाउन समाप्त होने तक उसी पृथकवास केंद्र में अपने परिवार के साथ रहेगा।
अस्पताल के अधिकारी ने छुट्टी देने के पहले उस व्यक्ति को दोपहर के भोजन में स्थानीय व्यंजन दिया। उसे एक दीवार घड़ी भी भेंट की गई।
ठीक हो चुके व्यक्ति ने पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लिया था। एक अप्रैल को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता लगा।