श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सोमवार को सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर जिले के काजीगुंड इलाके के लोअर मुंडा में गश्ती दल पर गोलियां चला दी थीं।
https://platform.twitter.com/widgets.js
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, ‘लोअर मुंडा में संयुक्त अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है।’ उन्होंने कहा कि अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था।