इंदौर में जिस युवक से लगवाई ऊठक-बैठक, उसने सुरक्षाकर्मी पर लगाया अभद्रता का आरोप
इंदौर में जिस युवक से लगवाई ऊठक-बैठक, उसने सुरक्षाकर्मी पर लगाया अभद्रता का आरोप
इंदौर/दक्षिण भारत। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सुरक्षाकर्मी ने जिस युवक से ऊठक-बैठक लगवाई, उसने आरोप लगाया है कि उसे अभद्र शब्द बोले गए थे। युवक संस्कार दरयानी ने कहा, ‘मैंने उन्हें अपना पास दिखाया लेकिन उन्होंने मुझे गाली दी। फिर मुझे ऊठक-बैठक लगाने के लिए कहा। मैंने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी।’
युवक ने कहा, ‘मैंने उनके आदेशों का पालन किया। उन्होंने इसे फिल्माया, मेरा मजाक उड़ाया और फिर मुझे जाने के लिए कहा।’युवक ने बताया, ‘मेरा परिवार कर्फ्यू के दौरान सेवा कार्य करते हुए गरीब लोगों को भोजन मुहैया करा रहा है। घटना के वक्त मैं खाने के पैकेट बांटकर अपने घर जा रहा था।’
युवक ने कहा, ‘मैं गाड़ी चलाने का लाइसेंस और कर्फ्यू के आधिकारिक पास के साथ बाहर निकला था लेकिन नगर सुरक्षा समिति के स्वयंसेवक ने मेरी एक नहीं सुनी। उसने मेरे साथ बदसलूकी करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया।’ ‘मैं अपने साथ हुए बर्ताव से बेहद दुखी हूं। ऐसा बर्ताव किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए।’
वहीं, युवक के पिता दीपक दरयानी ने आरोप लगाया कि एक अन्य घटना में नगर सुरक्षा समिति के स्वयंसेवकों ने उनके साथ भी उस समय बदसलूकी की जब वे अपनी कार से जा रहे थे। उद्योगपति ने बताया कि उन्होंने रविवार को हीरानगर थाने पहुंचकर नगर सुरक्षा समिति के स्वयंसेवकों के ‘बुरे बर्ताव’ की पुलिस को मौखिक शिकायत की है।
बता दें कि रविवार को लग्जरी कार पोर्शे चला रहे उक्त युवक का वीडियो ट्विटर पर खूब शेयर किया जा रहा था, जिसमें सुरक्षाकर्मी उसे मास्क न लगाने को लेकर डांट रहा था और ऊठक-बैठक लगाने का आदेश दे रहा था। युवक ने कहा कि उसके पास मास्क है, इस पर सुरक्षाकर्मी ने कहा कि उसे ऊठक-बैठक लगाने में शर्म आ रही है लेकिन मास्क न लगाने पर शर्म नहीं आती है।
सुरक्षाकर्मी इस युवक को फटकार लगाते हुए पूछता है कि क्या वह खुद के पास मौजूद मास्क अपनी शादी में लगाएगा। सुरक्षाकर्मी कहता है कि उसे इस बात से मतलब नहीं है कि मास्क है या नहीं, सवाल यह है कि लगाया क्यों नहीं।
घटना के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने इस पर टिप्पणियां कीं। उनमें से कुछ ने सुरक्षाकर्मी के व्यवहार को लेकर ऐतराज जताया और कहा कि उसे युवक की पूरी बात सुननी चाहिए थी। वहीं, बड़ी तादाद में ऐसे यूजर्स भी थे जिन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहा था, जब युवक के पास मास्क था तो उसे लगाना चाहिए था।