लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए हरियाणा सरकार ने 31 बसें भेजीं

लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए हरियाणा सरकार ने 31 बसें भेजीं

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

चंडीगढ़/भाषा। हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन के चलते कोटा में फंसे राज्य के 800 से अधिक छात्रों को वापस लाने के लिए गुरुवार को परिवहन विभाग की 31 बसें भेजीं।

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हरियाणा के ये छात्र कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किए जाने से कोटा में फंस गए थे।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा, ‘हरियाणा रोडवेज की 31 बसें छात्रों को वापस लाने के लिए कोटा गई हैं।’ उन्होंने बताया कि छात्रों को वापस लाने के लिए हरियाणा रोडवेज के रेवाड़ी और नारनौल डिपो की बस भेजी गई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इन बसों में लगभग 850 छात्रों के अपने घर वापस आने की उम्मीद है।

About The Author: Dakshin Bharat