श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित पंदाच इलाके में बीएसएफ की टीम पर आतंकियों ने हमला किया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। बताया गया है कि हमले में ये जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हेंं अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में जवान शहीद हो गए।
वहीं, रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि जवानों पर हमला करने के बाद आतंकी उनके हथियार लेकर फरार हो गए। आतंकियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पर हमला किया था। उन्होंने टीम पर गोलीबारी की, जिससे बीएसएफ के दो जवान घायल हुए। इसके बाद आतंकी उनकी राइफलें लेकर भाग गए।
https://platform.twitter.com/widgets.js
सुरक्षा बलों ने यहां छानबीन कर आतंकियों की खोज शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्टों में आशंका जताई गई है कि आसपास के इलाकों में आतंकी छिपे हो सकते हैं। ये पंक्तियां लिखे जाने तक सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी था।