श्रीनगर/दक्षिण भारत। सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। इस दौरान, आतंकी गतिविधियों में सहयोगी पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का जमीनी कार्यकर्ता भी शामिल है।
गिरफ्तार आतंकवादी यूनिस मीर, असलम शेख, परवेज शेख और रहमान लोन लश्कर के आतंकवादियों को रसद सहायता और आश्रय देने में शामिल थे। सुरक्षा अधिकारियों ने अरिज़ल खानसैब, बडगाम में ठिकाने का भंडाफोड़ किया था और लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कार्यकर्ता ज़हूर वानी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
बता दें कि लश्कर के आतंकी यूसुफ कांतारू का करीबी सहयोगी भी गिरफ्तार किया गया है। छिपने का ठिकाना घर से 200 से 300 मीटर दूर उसकी ही जमीन पर पाया गया था। वह यूसुफ के नेतृत्व में लश्कर के आतंकवादियों को रसद, ठिकाना और परिवहन सुविधा मुहैया करा रहा था, जो मुख्य रूप से बडगाम और बारामूला इलाके में सक्रिय रहते हैं। अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच जारी है।