पंजाब: वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, सामने आई यह वजह

पंजाब: वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, सामने आई यह वजह

नवांशहर/भाषा। पंजाब में नवांशहर के चुहारपुर गांव में भारतीय वायसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें कुछ तकनीकी खामी आ गई थी।

अधिकरियों ने बताया कि पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। नवांशहर के उपायुक्त विनय बुबलानी ने बताया कि भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान यहां खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ। भारतीय वायु सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि जालंधर के समीप वायु सेना अड्डे से मिग-29 विमान प्रशिक्षण अभियान पर था।

https://platform.twitter.com/widgets.js

उन्होंने बताया, ‘विमान में तकनीकी खामी आ गई थी और पायलट विमान पर काबू नहीं पा सका। वह सुरक्षित बाहर निकल गया।’

अधिकारी ने बताया कि एक हेलीकॉप्टर से पायलट को बचाया गया और दुर्घटना की वजह पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

About The Author: Dakshin Bharat