श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने एक कार में मौजूद विस्फोटक का पता लगाकर आईईडी विस्फोट को नाकाम कर दिया। आईईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया है।
कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘समय पर मिली जानकारी तथा पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की कोशिश की वजह से एक कार से आईईडी विस्फोट की साजिश को नाकाम कर दिया गया।’
सूत्रों के अनुसार, एक सफेद रंग की निजी कार को सुरक्षाबलों ने एक जांच चौकी पर रोका लेकिन चालक तेजी से निकल गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने कार पर कुछ गोलियां चलाईं जिसके बाद कार कुछ दूरी पर खाली पड़ी हुई मिली। सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान वाहन में आईईडी लगा हुआ मिला जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया।