पुलवामा में आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद, एक अन्य घायल

पुलवामा में आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद, एक अन्य घायल

जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षा बल

श्रीनगर/भाषा। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के एक गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर बाद पेरचू पुल के पास हुई जहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त गश्ती दल कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित कर रहा था।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के हमले में इंडिया रिजर्व पुलिस की 10वीं बटालियन के दो कर्मी अनुज सिंह और मोहम्मद इब्राहिम घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि अनुज सिंह ने बाद में दम तोड़ दिया, जबकि इब्राहिम एक अस्पताल में भर्ती हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और हमलवारों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया है।

इससे पहले, बुधवार को श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र सूरा में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के दो कर्मी आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गए थे।

About The Author: Dakshin Bharat