राजौरी में एलओसी के पास पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना का जवान शहीद

राजौरी में एलओसी के पास पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना का जवान शहीद

श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के पास शनिवार को पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की फौज ने राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी करते हुए युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन किया। बता दें कि एक महीने पहले 22 जून को राजौरी में पाकिस्तान द्वारा किए गए इसी तरह के संघर्षविराम उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया था।

प्रवक्ता ने कहा, ‘भारतीय सैनिकों ने दुश्मन की गोलीबारी का दृढ़ता से जवाब दिया।’ घटना में, सिपाही रोहिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने बाद में दम तोड़ दिया।

प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निवासी रोहिन कुमार बहुत बहादुर सैनिक थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उनका ऋणी रहेगा।

पाकिस्तान पिछले एक महीने से कई सेक्टरों में दिन में एक से दो बार एलओसी के पास फायरिंग और गोलाबारी कर रहा है।

About The Author: Dakshin Bharat