श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों ने सोमवार को सीआरपीएफ के एक दल पर हमला कर दिया, जिसमें बल के दो जवान शहीद हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दोपहर में श्रीनगर के नौगाम के कांदीजल ब्रिज के पास गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो कर्मी जख्मी हो गए।
अधिकारी ने बताया कि घायलों को सेना के 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी घटना का पूरा ब्यौरा नहीं मिल पाया है।