एनआईए ने पश्चिम बंगाल से अलकायदा के एक और आतंकवादी को गिरफ्तार किया

एनआईए ने पश्चिम बंगाल से अलकायदा के एक और आतंकवादी को गिरफ्तार किया

कोलकाता/भाषा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से एक और व्यक्ति को पाकिस्तान प्रायोजित अलकायदा के मॉड्यूल से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि एनआईए ने शमीम अंसारी नामक व्यक्ति को उसके जलांगी स्थित आवास से शनिवार को पकड़ा।

अधिकारी ने बताया, ‘हमने पाया कि पहले गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से वह जुड़ा हुआ है। हमने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।’

उल्लेखनीय है कि एनआईए ने इससे पहले पाकिस्तान प्रायोजित अलकायदा के मॉड्यूल से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें से छह की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल से जबकि तीन की गिरफ्तारी केरल से की गई थी। शुरुआती जांच से संकेत मिला है कि अंसारी काम के सिलसिले में केरल गया था और फिर अपने गृह नगर लौट आया था।

About The Author: Dakshin Bharat